अलग-अलग रोगों के लिए कुछ नुस्खे - 2
TULSI
तुल्सी:-
===============================
-तुलसी की 21 पत्तियाँ स्वच्छ खरल या सिलबट्टे (जिस पर मसाला न पीसा गया हो) पर चटनी की भाँति पीस लें और 10 से 30 ग्राम मीठे दही में मिलाकर नित्य प्रातः खाली पेट तीन मास तक खाएँ। दही खट्टा न हो। यदि दही माफिक न आये तो एक-दो चम्मच शहद मिलाकर लें। छोटे बच्चों को आधा ग्राम तुलसी की चटनी शहद में मिलाकर दें। दूध के साथ भूलकर भी न दें। औषधि प्रातः खाली पेट लें। आधा एक घंटे पश्चात नाश्ता ले सकते हैं।
NEELAM नीलम रंक को राजा बना सकता है
https://www.facebook.com/groups/1647647568854800/
ramanopensimsim.blogspot.com
रमन कुमार वर्मा
blue shaphire
जिस तरह नवग्रहों में शनि शक्तिशाली और लम्बे समय तक असर दिखाने वाला ग्रह है उसी प्रकार शनि का रत्न नीलम भी चमत्कारी है। नीलम के विषय में माना जाता है कि इसमें बनाने और बिगाड़ने दोनों ही तरह की शक्ति मौजूद होती है। धारण करने वाले के लिए नीलम शुभ हो जाए तो रंक से राजा बना देता है और अगर यह अशुभ प्रभाव देने लगे तो राजा को रंक बनाने में भी इसे देर नहीं लगती है।
Subscribe to:
Comments (Atom)





