हीरे के फायदे

हीरा: अत्यंत श्वेत कठोर चमकीला किरणों से युक्त शुक्र का रत्न माना गया हैं  असली हीरे को अगर पिघले घी में डाला जायें तो घी तुरंत जम जायेगा  असली हीरे के नीचे अंगुली रखने पर दिखाई नहीं देगी  कांतीहीन ,रेखओंयुक्त, गड्डेदार खंडित हीरा दुषित माना गया हैं  अच्छे हीरे को शुक्लपक्ष के शुक्रवार को भरणी, पुष्य, पुर्वाफाल्गुनी, पुर्वाषाढा नक्षत्रों में शुक्रग्रह जब वृष, तुला या मीन राशी में हो तब शुक्र के मंत्रों अभिमंत्रित करके चांदी या प्लेटिनम में बनवाकर मध्यमा उंगली में धारण करें  तथा श्वेत धान्य , सफेद वस्त्र , पु्ष्प, चांदी व चंदन का दान करना चाहिये  हीरा धारण करने से लक्ष्मी प्राप्ती, विवाह सुख, वाहनसुख मिलता हैं  हीरे में वशीकरण की अद्भुत शक्ती होती हैं  वृष, मिथुन, कन्या, तुला ,मकर और कुंभ राशीवालों को हीरा शुभफलदायक हैं

जानिए फायदे आगे

Disqus Shortname

Comments system