कोलेस्ट्रॉल की समस्या ?
1 ~ कोलेस्ट्रोल, एक ऐसी समस्या है जो अब आम बनती जा रही है। कोलेस्ट्रोल कम करने का अर्थ है हृदय रोग का सही उपचार।, कोलेस्ट्रोल को कम करने के कुछ घरेलू उपचार यहाँ दिए जा रहे हैं
2 ~ कच्ची लहसुन रोज सुबह खाली पेट खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है।
3 ~ रोज 50 ग्राम कच्चा ग्वारपाठा खाली पेट खाने से खून में कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है।
गर्दन की समस्या ?
1* अदरक का एक छोटी चम्मच भर ताज़ा निकला रस में इतना ही शुद्ध शहद मिलाकर दिन में २-३ बार सेवन करे | इस प्रयोग से गले की सूजन , खराश तथा टांसिल की व्याधियां दूर हो जाती हें|
2* मुली को काटकर पानी में डालकर उबाल ले | आवश्यकतानुसार नमक डालकर छान ले | इस पानी के गरारे करने से गले की चुभन पीड़ा में आराम हो जाता हें |
3* मुल्हेठी का चूर्ण शहद के साथ चाटने से स्वरभंग का नाश हो जाता हें तथा आवाज खुल जाती हें और साफ हो जाती हें |
4*रात को सोते समय ११- १२ काली मिर्च को बताशे के साथ चबाकर गर्म चादर ओढ़कर सो जाए | सर्दी –जुखाम से बेठा हुआ गला साफ़ हो जाएगा |
राशि के रत्न से बदलें तकदीर
कहते हैं कि घूरे के दिन भी बदलते हैं तो इंसान के क्यों नहीं। कहावत सच तो है लेकिन लंबा इंतजार करने से अच्छा है यदि आपकी कुंडली सही है तो रत्न धारण करने से अच्छी सफलता मिल सकती है। लेकिन रत्न धारण करने से पहले किसी पारंगत ज्योतिषी से सलाह लेना आवश्यक है।
आजकल कई ज्योतिषी राशि के अनुसार रत्न पहना देते हैं जो कभी-कभी नुकसानदायक भी हो सकता है। आप इस राशि के हैं तो यह रत्न पहन लीजिए। ऐसा कहकर वे रत्न पहना देते हैं। जबकि राशि के साथ ही राशि स्वामी की स्थिति उसके बैठने का स्थान आदि भी बहुत महत्व रखते हैं। जातक को क्या आवश्यकता है, इस बात का ध्यान नहीं रखते।
Subscribe to:
Comments (Atom)



