कोलेस्ट्रॉल की समस्या ?


1 ~ कोलेस्ट्रोल, एक ऐसी समस्या है जो अब आम बनती जा रही है। कोलेस्ट्रोल कम करने का अर्थ है हृदय रोग का सही उपचार।, कोलेस्ट्रोल को कम करने के कुछ घरेलू उपचार  यहाँ  दिए जा रहे हैं


2 ~ कच्ची लहसुन रोज सुबह खाली पेट खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है।


3 ~ रोज 50 ग्राम कच्चा ग्वारपाठा खाली पेट खाने से खून में कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है।


4 ~ अंकुरित दालें भी खानी आरंभ करें।


5 ~ सोयाबीन का तेल अवश्य प्रयोग करें यह भी उपचार है।


6 ~ लहसुन, प्याज, इसके रस उपयोगी हैं।


7 ~ नींबू, आंवला जैसे भी ठीक लगे, प्रतिदिन लें।


8 ~ शराब या कोई नशा मत करें, बचें।


9 ~ इसबगोल के बीजों का तेल आधा चम्मच दिन में दो बार।

10~ दूध पीते हैं तो उसमे जरा सी दालचीनी) डाल दो, कोलेस्ट्रोल कण्ट्रोल होगा।


11 ~ रात के समय धनिया के दो चम्मच एक गिलास पानी में भिगो दें। प्रात: हिलाकर पानी पी लें। धनिया भी चबाकर निगल जाएं।

Disqus Shortname

Comments system