सेहत के लिए कुछ घरेलु उपाय

1 - दिल के दर्द में दो अनपके केले तथा बारह ग्राम शुद्ध शहद मिलाकर खाना लाभप्रद हें 

2 - अनार के रस में मिश्री डालकर पीने से ह्रदय की जलन शांत होती हें

3 - सीने में जलन होने पर २५० ग्राम ठन्डे पानी में एक पूरा नींबू निचोड़कर पीये 

4 - इस प्रयोग को करने से सीने में जलन के साथ- साथ दिल की घबराहट भी समाप्त हो जाती हें 

5 - जीरे और धनिये का चूरन समभाग में लेकर शक्कर के साथ सेवन करने से अम्लपित के कारण छाती में होने वाली जलन ठीक हो जाती हें 

6 - धनिया और शक्कर का शर्बत बनाकर पीने से भी पेट की जलन दूर हो जाती हें 

7 - लोंग फूलदार और काली जीरी समभाग अपनी आवश्यकतानुसार ले इसे बारीक करके फुन्सियों पर लगाया करे  इस प्रयोग को करने से सर्व प्रकार की फुंसियां मिट कर त्वचा साफ़ निकल आयेगी 

8 - यदि कोई अंग आग से जल जाए तो उसी समय जले स्थान पर ग्लिसरीन लगादे | जले पर यह अद्भुत दवा हें | इसे जले चमड़ी पर लगाने से न छाले पड़ेंगे और न ही चमड़ी लाल होगी 

9 - खुजली होने पर अदरक पीसकर आटे में मिलाकर परांठे बना ले | व छाछ के साथ खाये | एक ही हफ्ते में ही खुजली ठीक हो जाएगी

10 - जिन लोगों को गैस व एसिडिटी की समस्या रहती है, उन्हें खाने के बाद एक कप पुदीना चाय पीना चाहिए। इससे पेट दर्द, गैस व एसिडिटी जैसी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Disqus Shortname

Comments system